लखनऊ: प्रदेश भर के 17 नगर निगमों को पड़ोसी शहरों की मदद करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नगर विकास विभाग की योजना के मुताबिक नगर निगम अपने पड़ोसी छोटे शहरों को अपने संसाधनों के जरिए मदद करेंगे. जिसमें सफाई, सड़क निर्माण, पार्को और सीवर का काम शामिल है. नगर निगम को समय-समय पर अपने कर्मचारी भी नगरपालिका को देने होंगे, जिससे छोटे जिलों में नगर विकास की व्यवस्थाएं बेहतर हो सकें.
उत्तर प्रदेश में नगर पंचायत समेत 102 नगर पालिकाएं हैं. जबकि 17 शहरों में बड़े नगर निगम हैं, जिनमें लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, रामपुर, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, शाहजहांपुर जैसे महानगर शामिल हैं. ऐसे महानगर हैं जो स्मार्ट सिटी में शामिल हैं और जिनके पास भारी संख्या में संसाधन मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त कर्मचारियों अधिकारियों की तादात भी अच्छी खासी है. नगर विकास विभाग ने अब इसका लाभ महानगर के अलावा उसके पड़ोसी नगर पालिकाओं को भी देने का प्लान किया है. ताकि वहां भी विकास के काम बेहतर हों.
यह भी पढ़ें-लखनऊ में अब भर सकेंगे ऑनलाइन हाउस टैक्स, महापौर संयुक्ता भाटिया ने की शुरुआत