लखनऊः राजधानी के नगर निगम ने जोन-3 में गृहकर के बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई की है. नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश सिंह और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने महानगर क्षेत्र में क्रास रोड प्लाजा में 4 बकायेदारों की दुकानों को सील किया. जिनपर कार्रवाई हुई, उसमें प्रमोद कुमार शर्मा, पवन कुमार, राम शंकर द्विवेदी और यू जी शर्मा शामिल हैं.
लखनऊ नगर निगम ने टैक्स बकायेदारों पर की कार्रवाई
लखनऊ के नगर निगम जोन-3 में गृहकर के बड़े बकायेदारों को चिन्हित किया गया है. वहीं आज यानि बुधवार को नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश सिंह और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मिलकर बकायेदारों पर कार्रवाई की है. महानगर क्षेत्र में 4 लोगों की दुकानों को सील किया गया.
गृहकर के बकायेदारों पर हो रही कार्रवाई
नगर निगम लगातार बकायेदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी को लेकर जोन-3 के नगर निगम के क्रॉसरोड प्लॉजा में 4 बड़े व्यापारियों की दुकानों को सील कर दिया गया. प्रमोद कुमार शर्मा पर गृह कर बकाया राशि 1,72,127 रुपये, पवन कुमार की बकाया राशि 73,576 रुपये, राम शंकर द्विवेदी पर बकाया राशि 1,21,127 रुपये और यू जी शर्मा पर बकाया राशि 74,127 रुपये है.
जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि लगातार नगर निगम के बड़े गृहकर बकायेदारों पर कार्रवाई करने का काम कर रहा है. इसी को लेकर महानगर स्थित क्रॉस रोड प्लॉजा में चार बड़े गृहकर के बकायेदारों पर कार्रवाई की गयी. वहीं चारों व्यापारियों के दुकानों को सील कर दिया गया है.