उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान, कई एजेंसियों पर कार्रवाई - municipal corporation lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर में अनावश्यक तौर पर लगे होर्डिंग्स, पोस्टर और पंपलेट को निकालने का काम किया गया. साथ ही विभिन्न विज्ञापन एजेंसियों पर कार्रवाई भी की गई.

विशेष सफाई अभियान
विशेष सफाई अभियान

By

Published : Dec 13, 2020, 11:55 PM IST

लखनऊ:नगर निगम ने रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया. इस दौरान कपूरथला चौराहे से नॉवेल्टी मार्ग तक लगे अवैध विज्ञापन सामग्रियों को हटाया गया. साथ ही दो ट्रक विज्ञापन सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की गई. इसके अतिरिक्त मुख्य मार्गों पर नियम विरुद्ध विज्ञापन लगाये जाने पर पच्चीस विज्ञापन एजेंसियों के खिलाफ जुर्माने की नोटिस जारी करने और खाली प्लाटों पर गंदगी फैलाने पर 30 प्लाट मालिकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध जुमार्ने की नोटिस चस्पा की गई.

निष्प्रयोज्य वाहनों को हटाया गया

इसके अतिरिक्त नगर निगम जोन छह की टीम ने घंटाघर से दुबग्गा चौराहे तक स्वास्थ विभाग, अतिक्रमण विरोधी दस्ते, अभियंत्रण विभाग द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाया. इसके तहत मुख्य मार्ग नगरिया-ठाकुरगंज नाले के पास सड़क पर खड़े दो निष्प्रयोज्य वाहनों को क्रेन की सहायता से उठवा कर जब्त कर लिया गया. इस दौरान वाहन स्वामियों से 1500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

18 मिट्रिक टन कूड़ा उठाया

इस दौरान 18 मिट्रिक टन कूड़ा उठवा कर निस्तारित कराने समेत 113 होर्डिग्स, पोस्टर, पंपलेट हटाये गये. दूसरी ओर जोन तीन के अर्न्तगत चिन्हित किये गये बेस्ट टायॅलेट का निरीक्षण कराया गया. साथ ही कमियों को इन होर्डिंग्स, पोस्टर और पंपलेट को दूर करने के निर्देश दिये गये. बता दें कि रविवार को चलाया गए अभियान में जोनल अधिकारी अंबी बिष्ट के नेतृत्व में कर अधीक्षक कुलदीप अवस्थी और सतोष गुप्ता, राजस्व निरीक्षक प्रदीप श्रीवास्तव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एसके कटियार, मोहम्मद तैयब, सतीश कुमार यादव ने अभियान चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details