लखनऊ: नगर निगम ने शुरू किया मास्क बनाने का काम, पहले चरण तैयार होंगे बीस हजार मास्क
लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने अब मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है. नगर निगम की ओर से बनने वाले मास्क का कपड़ा कानपुर कपड़ा फैक्ट्री से लाया गया है. पहले चरण में 2 हजार मीटर कपड़े से बीस हजार मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर निगम प्रशासन ने अब मास्क बनाने के पहल की शुरूआत की है. साफ सफाई व सैनिटाइजेशन के काम के साथ ही नगर निगम ने मास्क बनाने का काम शुरू करा दिया है. नगर निगम ने 2 हजार मीटर कपड़े से पहले चरण में बीस हजार मास्क बनाने का लक्ष्य रखा है और इन मास्को को अपने सफाई कर्मचारियों को देने की योजना है. इससे पहले नगर निगम ने मास्क खरीदकर सफाई कर्मचारियों को वितरित किए थे.
नगर निगम की ओर से मास्क बनाने के काम में स्वयंसेवी समूह की महिलाओं को लगाया गया है. इन महिलाओं ने अपने घरों में रहकर ही मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं एक-दो दिन में नगर निगम के कर्मचारियों को मास्क बांटने का अभियान भी शुरू हो जाएगा. नगर निगम के अधिकारी बताते हैं कि यह कपड़ा कानपुर कपड़ा फैक्ट्री से लाया गया है. एक-दो दिन में इसके वितरण की व्यवस्था शुरू हो जाएगी.