लखनऊ: नगर निगम हाउस टैक्स जमा न करने वालों के प्रति सख्ती बरत रहा है और कार्रवाई भी कर रहा है. लंबे समय से जो लोग हाउस टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ नोटिस चस्पा कर कुर्की और उनको सील कर कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते मंगलवार को फैजाबाद रोड स्थित नगर निगम जोन 7 के अंतर्गत राजपुरिया पैलेस को सील कर दिया गया है.
लखनऊ: नगर निगम ने राजपुरिया पैलेस को किया सील
राजधानी लखनऊ में फैजाबाद रोड स्थित राजपुरिया पैलेस में को नगर निगम ने सील कर दिया है. राजपुरिया पैलेस के मालिक ने संपर्क के बावजूद भी टैक्स जमा नहीं किया.
नगर निगम ने एचडीएफसी बैंक कार्यालय को किया सील.
क्या है मामला
- राजपुरिया पैलेस के मालिक पर पिछले 3 साल से हाउस टैक्स बकाया था.
- इस संबंध में नगर निगम के अधिकारी बराबर राजपुरिया पैलेस के मालिक से संपर्क कर रहे थे.
- संपर्क के बावजूद भी राजपुरिया पैलेस के मालिक ने कोई भुगतान नहीं किया.
- मंगलवार को नगर निगम जोन 7 के कर अधीक्षक राम सजीवन और कर अधीक्षक रीता वाजपेयी परिवर्तन टीम के साथ पहुंचीं.
- उन्होंने बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा कर सील की कार्रवाई पूरी की.
- इस बीच बिल्डिंग में संचालित एचडीएफसी के कर्मचारियों को तत्काल से अपना सामान निकालना पड़ा.
इस बिल्डिंग के मालिक अजय अग्रवाल को कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई पैसा जमा नहीं किया. अजय अग्रवाल पर 3 लाख 89 हजार 463 रुपये का हाउस टैक्स बकाया है. यह टैक्स पिछले 3 साल का है. जब तक यह पैसे जमा नहीं करेंगे, तब तक इन की बिल्डिंग की सील को नहीं खोला जाएगा.
-राम सजीवन, कर अधीक्षक