लखनऊ:लखनऊ नगर निगम ने गृह कर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. अभियान के तहत जोन 7 में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई. बता दें लखनऊ नगर निगम ने अभी तक विगत वर्ष की अपेक्षा 13 करोड़ कम वसूली की है, जिसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने बकायेदारों से वसूली का अभियान चलाया जा रहा है. शुल्क न जमा करने वाले भवनों को सील किया जा रहा है
बकायेदारों के विरुद्ध नगर निगम ने चलाया कुर्की अभियान - campaign
लखनऊ नगर निगम ने गृह कर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. अभियान के तहत जोन 7 में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई.
नगर निगम.
अभियान के अंतर्गत जोन 7 में लाल बहादुर शास्त्री स्थित कई दुकानों और भवनों को सील कर दिया गया. जोन 6 में मोहम्मद सादिक के भवन का 2 लाख 17 हजार 495 बकाया होने पर भवन को सील कर दिया.
शराब दुकानों से वसूला गया लाइसेंस शुल्क
नगर निगम लखनऊ लाइसेंस विभाग ने शराब और लाइसेंस मदों में वसूली अभियान चलाकर अंग्रेजी शराब की 4 दुकानों का बीयर साहब की तीन दुकानों से तीन लाख 10 हजार की वसूली की गई.