उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिफेंस एक्सपो 2020 के लिए नगर निगम को बड़ी जिम्मेदारी, 23 करोड़ रुपए से संवारेंगे शहर

उत्तर प्रदेश की राजधानी में फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बड़े समारोह में सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा. विश्व के तमाम बड़े देशों को भी इस डिफेंस एक्सपो में बुलाया गया है.

ETV BHARAT
डिफेंस एक्सपो 2020 को लेकर नगर निगम को बड़ी जिम्मेदारी.

By

Published : Jan 7, 2020, 11:53 AM IST

लखनऊ:राजधानी में डिफेंस एक्सपो 2020 को लेकर तैयारी तेजी से जारी हैं. इस बड़े समारोह में सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा, तो विश्व के तमाम बड़े देशों को भी इस डिफेंस एक्सपो में बुलाया गया है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों डिफेंस एक्सपो की तैयारियों की रूपरेखा को लेकर जानकारी भी दी थी.

डिफेंस एक्सपो 2020 को लेकर नगर निगम को बड़ी जिम्मेदारी.

डिफेंस एक्सपो 2020 की खास बातें

  • यूपी की राजधानी में डिफेंस एक्सपो 2020 को लेकर तैयार जोरों पर है.
  • फरवरी के प्रथम सप्ताह में डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन किया जाएगा.
  • इस बड़े समारोह में सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा.
  • विश्व के तमाम बड़े देशों को भी इस डिफेंस एक्सपो में बुलाया गया है.
  • इस बड़े समारोह में सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा.
  • डिफेंस एक्सपो की तैयारियों को लेकर यूपी सरकार ने जानकारी दे चुकी है.
  • यह एक ऐतिहासिक काम होगा, विश्व पटल पर भारत की छवि बड़ी होगी.

शासन के स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम लखनऊ को डिफेंस एक्सपो का नोडल विभाग बनाया गया है. और विश्व भर के तमाम जगहों से आने वाले लोगों को राजधानी लखनऊ को साफ सुथरा दिखाने और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. शहर को संवारने, चमकाने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम दिया गया है. इसके लिए नगर निगम को 23 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि दी गई है.

डिफेंस एक्सपो 2020 के लिए नगर निगम का भी दायित्व निर्धारण किया गया है. इसमें हम साफ-सफाई, पार्किंग और अन्य तमाम तरह के काम किए डाएंगे. जो मेहमान लखनऊ आए वह ठीक ढंग से लखनऊ देख सकें. डिफेंस एक्सपो एक बड़ा आयोजन है जिसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां और काम किए जाने हैं. 23 करोड़ रुपये की धनराशि नगर निगम को मिली है जिससे तमाम व्यवस्थाएं और इंतजाम किए जाएंगे.
अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details