लखनऊः नगर निगम ने बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क नहीं जमा करने वाले भवनों पर लगातार सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर नगर निगम का यह अभियान सभी जोनों में चलाया जा रहा है.
बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई
नगर निगम ने इस अभियान के तहत जोन 2 में बड़े बकायेदारों की खिलाफ कार्रवाई की है. इस अभियान के तहत मोतीलाल चंद्रगुप्त नगर वार्ड के अंतर्गत डीएवी डिग्री कॉलेज के खातों को नगर निगम ने सील कर दिया. डीएवी डिग्री कॉलेज पर 8 करोड़, 2 लाख, 14 हजार 983 रुपए का बकाया है. इससे पहले डीएवी कॉलेज के एक खाते को 28 दिसंबर को ही नगर निगमने सीज कर दिया था. इस तरह कुल मिलाकर डीएवी कॉलेज के 12 खातों को सीज कर दिया गया है.