लखनऊ:नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए माननीय हाईकोर्ट ने नगर क्षेत्र से अवैध डेरियां हटाने का आदेश दिया है. इसके अनुपालन में अल्लू नगर डिगरियां गांव में नगर निगम के अधिकारी पुलिस प्रशासन की सहायता से अवैध डेरियों पर छापा मारने गए. जहां से निगम के अधिकारियों ने 80 भैंसों को पकड़ा. इस बीच गांव के लोगों ने इसका विरोध किया. पुलिस ने विरोध करने वाले लोगों को पीटते हुए मडियांव थाने ले गई.
क्या है पूरा मामला
- नगर निगम क्षेत्र में चल रही अवैध डेयरियों को हटाने के लिए हाईकोर्ट के सख्त आदेश हैं.
- नगर निगम और प्रशासन दोनों ही इसके खिलाफ अवैध डेयरियों को हटाने का काम कर रहे हैं.
- अल्लू नगर डिगरियां गांव से नगर निगम के साथ पहुंचे पुलिस प्रशासन की मदद से अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने 80 भैंसे पकड़ी हैं.
- गांव के लोगों का कहना है कि माननीय कोर्ट ने आदेश सिर्फ नगर निगम क्षेत्र से अवैध डेरी हटाने का आदेश दिया था.
- उनका कहना है कि नगर निगम के अधिकारी लोग गांव में भी हमारी भैंसों को पकड़ कर ले जा रहे हैं.