उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोर्ट के आदेश के बाद अवैध डेयरियों पर नगर निगम की छापेमारी, पकड़ी गईं 80 भैंसें - लखनऊ ताजा समाचार

हाईकोर्ट ने नगर निगम क्षेत्र में चल रही अवैध डेयरियों को हटाने के लिए सख्त आदेश दिए हैं. अल्लू नगर डिगरियां गांव में नगर निगम के अधिकारियों ने अवैध डेयरियों पर छापेमारी की. यहां से अधिकारियों ने 80 भैंसों को पकड़ा है.

अवैध डेरियों पर छापेमारी.

By

Published : Nov 23, 2019, 4:29 PM IST

लखनऊ:नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए माननीय हाईकोर्ट ने नगर क्षेत्र से अवैध डेरियां हटाने का आदेश दिया है. इसके अनुपालन में अल्लू नगर डिगरियां गांव में नगर निगम के अधिकारी पुलिस प्रशासन की सहायता से अवैध डेरियों पर छापा मारने गए. जहां से निगम के अधिकारियों ने 80 भैंसों को पकड़ा. इस बीच गांव के लोगों ने इसका विरोध किया. पुलिस ने विरोध करने वाले लोगों को पीटते हुए मडियांव थाने ले गई.

कोर्ट के आदेश के बाद अवैध डेयरियों पर नगर निगम की छापेमारी.

क्या है पूरा मामला

  • नगर निगम क्षेत्र में चल रही अवैध डेयरियों को हटाने के लिए हाईकोर्ट के सख्त आदेश हैं.
  • नगर निगम और प्रशासन दोनों ही इसके खिलाफ अवैध डेयरियों को हटाने का काम कर रहे हैं.
  • अल्लू नगर डिगरियां गांव से नगर निगम के साथ पहुंचे पुलिस प्रशासन की मदद से अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने 80 भैंसे पकड़ी हैं.
  • गांव के लोगों का कहना है कि माननीय कोर्ट ने आदेश सिर्फ नगर निगम क्षेत्र से अवैध डेरी हटाने का आदेश दिया था.
  • उनका कहना है कि नगर निगम के अधिकारी लोग गांव में भी हमारी भैंसों को पकड़ कर ले जा रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र तो ग्राम पंचायत में आता है फिर ग्राम पंचायत से नगर निगम के अधिकारी भैंसों को क्यों पकड़ रहे हैं. इसको लेकर गांव के लोगों ने नाराजगी जताई. इस बीच मौजूद पुलिस ने कुछ लोगों को मारपीट कर पुलिस की गाड़ी में बिठा लिया. पुलिस उन लोगों को मड़ियांव थाने ले आई, जिसके बाद पकड़े गए सभी लोगों को छोड़ दिया गया.

हमने नगर क्षेत्र से भैंसों को पकड़ा है. इस कार्रवाई में आज 80 भैंस पकड़ी गई हैं. यह कार्रवाई माननीय हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए की गई है और इन भैसों को ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा है.
- राकेश कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details