लखनऊ: राजधानी के लाल बाग स्थित नगर निगम मुख्यालय पर जलकल बजट पेश किया गया है. बजट सत्र में लखनऊ के तमाम अधिकारी और पार्षद सहित जल गुरू शामिल हुए थे.
- राजधानी लखनऊ के नगर निगम मुख्यालय में जलकल बजट पेश हुआ है.
- जलकल बजट सत्र में जल गुरू महेंद्र मोदी के साथ तमाम पदाधिकारी और सभी पार्षद उपस्थित थे.
- महेंद्र मोदी के द्वारा पूरे भारत में जल की समस्याओं के समाधान को लेकर कार्य किया जाता है.
- इस बजट में जल संरक्षण पर सभी पार्षदों की समस्या को सुना गया और उन्हें जल संरक्षण की टिप्स भी दी गई.
- बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या न हो और बारिश के जल को किस तरह से संरक्षित कर सकें इस पर भी विशेष ध्यान दिया गया.
- जल गुरू महेंद्र मोदी ने कहा कि मानसून में जल का जमा होना और उसके निकासी समाधान नहीं है.
- मानसून के जल का सही उपयोग करना जल संरक्षण है.