उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नगर निगम मुख्यालय में 'जलकल बजट' पेश, जलसंरक्षण पर भी सुझाव - जल संरक्षण

राजधानी लखनऊ के नगर निगम मुख्यालय में जलकल बजट पेश किया गया है. इस सत्र में बारिश के मौसम में होने वाले जलभराव और जल के संरक्षण पर जल गुरू द्वारा टिप्स दिए गए. सत्र में बारिश के पानी का कैसे सही उपयोग किया जाए इस पर भी चर्चा की गई.

कैसे करे बारिश के पानी का सही उपयोग

By

Published : Jul 15, 2019, 12:06 PM IST

लखनऊ: राजधानी के लाल बाग स्थित नगर निगम मुख्यालय पर जलकल बजट पेश किया गया है. बजट सत्र में लखनऊ के तमाम अधिकारी और पार्षद सहित जल गुरू शामिल हुए थे.

कैसे करें बारिश के पानी का सही उपयोग.
  • राजधानी लखनऊ के नगर निगम मुख्यालय में जलकल बजट पेश हुआ है.
  • जलकल बजट सत्र में जल गुरू महेंद्र मोदी के साथ तमाम पदाधिकारी और सभी पार्षद उपस्थित थे.
  • महेंद्र मोदी के द्वारा पूरे भारत में जल की समस्याओं के समाधान को लेकर कार्य किया जाता है.
  • इस बजट में जल संरक्षण पर सभी पार्षदों की समस्या को सुना गया और उन्हें जल संरक्षण की टिप्स भी दी गई.
  • बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या न हो और बारिश के जल को किस तरह से संरक्षित कर सकें इस पर भी विशेष ध्यान दिया गया.
  • जल गुरू महेंद्र मोदी ने कहा कि मानसून में जल का जमा होना और उसके निकासी समाधान नहीं है.
  • मानसून के जल का सही उपयोग करना जल संरक्षण है.

सूखे पड़ गए कुमार तालाब झीलों और नदियों को दोबारा जिंदा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए प्रत्येक भारतवासी को स्वयं से जागरूक होकर इस विषय में सोचना पड़ेगा ताकि भविष्य में होने वाली जल संकट समस्याओं से हम निपट सके.
-महेंद्र मोदी, जल गुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details