लखनऊःराजधानी में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब तक लखनऊ में कोरोना के 43 हजार 3 सौ 93 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें केवल 10 हजार एक्टिव केस हैं. यही कारण है कि इसके लिए अब नगर निगम ने भी कमर कस ली है. नगर निगम ने हर मोहल्ले और बाजार में सैनिटाइजर करना और भी बढ़ा दिया है. साथ ही जहां भी कोई केस निकल रहा है. उस पूरे इलाके को सैनिटाइजर करवा रहा है और पूरे इलाके में बैरिकेडिंग लगवा रहा है. इसके अलावा माइक द्वारा लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही जारूकता के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, ताकि लोग कोरोना के प्रति जागरूक हो सकें.
लखनऊः कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नगर निगम ने कसी कमर - लखनऊ नगर निगम
यूपी की राजधानी मेें कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर निगम ने कमर कस ली है. नगर निगम ने मोहल्ले और बाजारों को सैनिटाइज करवाने की तैयारी की है. साथ ही हर इलाके में बैरिकेडिंग करा रहा है. इसके अलावा माइक से लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक कर रहा है.
वहीं पूरे मामले पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अनिल रावत का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर अब जगह-जगह नुक्कड़ के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. साथ ही जहां भी कोरोना का मामला आता है, वहां पर जाकर मरीज के घर को और आस-पास के इलाके को सैनिटाइज कराते हैं. अगर उस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया जाता है तो 14 दिनों तक सैनिटाइज कराते हैं. नगर निगम के जरिए करीब 7 से 8 हजार लोगों की कोरोना की जांच कराते हैं. कोरोना को रोकने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं.