लखनऊ:राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण नगर निगम की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. नगर निगम स्वच्छता को लेकर और अधिक सजग हो गया है. कोरोना के साथ ही इस मौसम में मलेरिया और डेंगू भी फैल रहा है. इसको देखते हुए नगर निगम कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों ने एक नई पहल शुरू की है.
लखनऊ में गंदगी मिलने पर कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, अधिकारी सुबह से करते हैं भ्रमण
यूपी की राजधानी लखनऊ में नगर निगम कोरोना संक्रमण को लेकर काफी सतर्क दिख रहा है. यही कारण है कि नगर निगम के अधिकारी सुबह से शहर में स्वच्छता देखने के लिए जिले में निकल जाते हैं.
नगर निगम के अधिकारी सुबह से शहर का भ्रमण करने निकल जाते हैं. जहां गंदगी मिलती है, वहां के कर्मचारियों और ठेकेदारों को चेतावनी दी जाती है. अगर दोबारा गंदगी मिलती है तो कार्रवाई करते हैं.
वहीं नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एसके रावत ने बताया कि इस समय कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऊपर से डेंगू, मलेरिया का भी समय चल रहा है. गंदगी से ही डेंगू और मलेरिया के मच्छर पनपते हैं. इसीलिए हम लोग सुबह से शहर में चेक करने निकल जाते हैं कि शहर में सफाई हो रही है कि नहीं. जहां भी गंदगी मिलती है, उसे साफ कराते हैं और अगर कहीं पानी भरा होता है तो उसकी समस्या का निदान करते हैं. प्रयास रहता है कि शहर में कहीं गंदगी न रह पाए, इसके लिए नियमित सुबह हम लोग फील्ड में जाकर काम करते हैं.