उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम ने नेताजी सुभाष पीजी कॉलेज किया सील, प्राचार्य का कार्यालय व परीक्षा कंट्रोल रूम भी लाॅक

बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई से बचने वाले नगर निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार को अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय पीजी कॉलेज को सील कर दिया. मौजूदा वक्त काॅलेज में परीक्षाएं चल रही हैं. इसके बावजूद नगर निगम ने प्राचार्य के कार्यालय व परीक्षा कंट्रोल रूम को भी लाॅक कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 7:56 PM IST

नगर निगम लखनऊ ने नेताजी सुभाष पीजी कॉलेज किया सील.

लखनऊ : नगर निगम ने बकाया हाउस टैक्स जमा नहीं करने पर अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय पीजी कॉलेज को सील कर दिया. नगर निगम ने बीते 1 साल से कॉलेज पर बकाया हाउस टैक्स जमा न करने पर यह कार्रवाई की है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सरकार की ओर से बजट न मिलने के कारण हाउस टैक्स नहीं जमा हो पाया है. इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों सहित शासन के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था. इसके बाद भी नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गई है.

प्राचार्य का कमरा व कार्यालय भी सील : नगर निगम के अधिकारियों ने हाउस टैक्स जमा ना होने पर राजकीय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराधा तिवारी का कमरा व डिग्री कॉलेज का मुख्य कार्यालय सील कर दिया. डॉ. अनुराधा तिवारी का कहना है कि नगर निगम ने 7 लाख 54 हजार से अधिक का हाउस टैक्स बकाया का नोटिस भेजा था. कॉलेज का बीते साल तक का हाउस टैक्स जमा है. इस साल का हाउस टैक्स जमा करने के लिए प्रदेश सरकार को कई बार पत्र भेजा जा चुका है. यह राजकीय गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज है. ऐसे में हम बजट के लिए शासन को लिख सकते हैं. शासन से पैसा आने के बाद ही इस तरह की देनदारी को चुकाया जाता है. इसके अलावा इसकी पूरी सूचना नगर निगम को भी दी गई थी. इसके बाद भी अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह कॉलेज आकर सील की कार्रवाई की.

लखनऊ नगर निगम ने नेताजी सुभाष पीजी कॉलेज किया सील.
कंट्रोल रूम भी हुआ बंद कैसे होगी निगरानी : प्राचार्य डॉ. अनुराधा तिवारी ने बताया कि काॅलेज लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए केंद्र बना हुआ है. परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी कमरों में सीसीटीवी लगे हुए हैं. जिसका कंट्रोल पैनल प्राचार्य कक्ष में लगा हुआ है, जहां से परीक्षा के दौरान निगरानी रखी जाती है, पर नगर निगम के अधिकारियों ने प्राचार्य कक्ष के कमरे को ही सील कर दिया है. ऐसे में पूरा कंट्रोल रूम के अब बंद हो गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय की परीक्षा शुचिता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद बने हालात को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. यह भी पढ़ें : यूपी में नौ आईएएस अधिकारियों को वेतनमान में प्रमोशन, सपा सरकार में खास का नाम भी शामिल
Last Updated : Mar 31, 2023, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details