लखनऊ : नगर निगम ने बकाया हाउस टैक्स जमा नहीं करने पर अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय पीजी कॉलेज को सील कर दिया. नगर निगम ने बीते 1 साल से कॉलेज पर बकाया हाउस टैक्स जमा न करने पर यह कार्रवाई की है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सरकार की ओर से बजट न मिलने के कारण हाउस टैक्स नहीं जमा हो पाया है. इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों सहित शासन के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था. इसके बाद भी नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गई है.
लखनऊ नगर निगम ने नेताजी सुभाष पीजी कॉलेज किया सील, प्राचार्य का कार्यालय व परीक्षा कंट्रोल रूम भी लाॅक
बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई से बचने वाले नगर निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार को अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय पीजी कॉलेज को सील कर दिया. मौजूदा वक्त काॅलेज में परीक्षाएं चल रही हैं. इसके बावजूद नगर निगम ने प्राचार्य के कार्यालय व परीक्षा कंट्रोल रूम को भी लाॅक कर दिया है.
प्राचार्य का कमरा व कार्यालय भी सील : नगर निगम के अधिकारियों ने हाउस टैक्स जमा ना होने पर राजकीय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराधा तिवारी का कमरा व डिग्री कॉलेज का मुख्य कार्यालय सील कर दिया. डॉ. अनुराधा तिवारी का कहना है कि नगर निगम ने 7 लाख 54 हजार से अधिक का हाउस टैक्स बकाया का नोटिस भेजा था. कॉलेज का बीते साल तक का हाउस टैक्स जमा है. इस साल का हाउस टैक्स जमा करने के लिए प्रदेश सरकार को कई बार पत्र भेजा जा चुका है. यह राजकीय गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज है. ऐसे में हम बजट के लिए शासन को लिख सकते हैं. शासन से पैसा आने के बाद ही इस तरह की देनदारी को चुकाया जाता है. इसके अलावा इसकी पूरी सूचना नगर निगम को भी दी गई थी. इसके बाद भी अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह कॉलेज आकर सील की कार्रवाई की.