लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र स्थित नगर निगम की डंपिंग यार्ड में आग लगने की घटना के बाद पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने नगर निगम की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. नगर निगम की ओर से संबंधित फर्म व ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की है. बताते चलें संबंधित फर्म व ठेकेदार पर आरोप है कि नगर निगम की अनुमति के बगैर डंपिंग यार्ड के पास कूड़ा इकट्ठा किया गया, जिसके चलते आग की घटना हुई. डंपिंग यार्ड में नगर निगम की पुरानी गाड़ियां खड़ी होती हैं, जिनके चपेट में आने से नगर निगम का नुकसान हुआ है.
गुरुवार को डंपिंग यार्ड के पास पड़े हुए कूड़े में आग लगने के बाद नगर निगम के पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने कूड़ा प्रबंधन करने वाली कंपनी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद इको ग्रीन कंपनी के खिलाफ पर्यावरण अभियंता की तहरीर पर शिकायत दर्ज की गई है. पर्यावरण अभियंता संजीव कुमार की ओर से की गई शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अपनी शिकायत में संजीव प्रधान ने बताया कि इको ग्रीन कंपनी को कूड़ा प्रबंध के लिए कार्य दिया गया था, जिसके द्वारा परमिशन के बगैर या यार्ड के बाहर कूड़ा इकट्ठा किया गया. एक साथ कूड़ा इकट्ठा होने के चलते आग की घटना हुई, जिसने विकराल रूप ले लिया. आग के चलते नगर निगम को नुकसान हुआ है, साथ ही प्रदूषण फैला है. ऐसे में संबंधित फर्म ठेकेदार के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई है.
Lucknow Nagar Nigam : डंपिंग यार्ड में आग लगने से गाड़ियों के जलने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर - ठेकेदार के खिलाफ शिकायत
गुरुवार को गोमती नगर स्थित नगर निगम के डंपिंग यार्ड (Lucknow Nagar Nigam) के बाहर आग लगने से नगर निगम की पुरानी गाड़ियां चपेट में आ गई थीं. नगर निगम की ओर से संबंधित फर्म ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की गई है.
Etv Bharat