लखनऊ:नगर निगम द्वारा फैजुल्लागंज की सफाई व्यवस्था को लेकर 1 सप्ताह के विशेष अभियान की शुरुआत सोमवार को की गई. अभियान के तहत कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. फैजुल्लागंज की साफ सफाई के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक नीरज बोरा और राजधानी लखनऊ के महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया साथ ही क्षेत्र के सभी स्थानीय पार्षद, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.
नगर निगम ने फैजुल्लागंज में चलाया विशेष सफाई अभियान - फैजुल्लागंज
राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर 1 सप्ताह के विशेष अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान में सक्रियता से कार्य करके साफ-सफाई बनाए रखने के लिए लोगों से निवेदन किया गया.
राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े फैजुल्लागंज वार्ड के साफ-सफाई को लेकर नगर निगम जोन 3 द्वारा 1 सप्ताह का विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिससे वार्ड में पूरी तरह से साफ सफाई को रखी जा सके और मौसम के बदलाव के कारण होने वाली बीमारियों को पूरी तरीके से रोकथाम लगाई जा सके. इसको लेकर स्थानीय विधायक नीरज बोरा द्वारा सोमवार को कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अभियान में सक्रियता से कार्य करके साफ-सफाई बनाए रखने के लिए लोगों से निवेदन किया गया.