उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

श्मशान घाट में 90 प्लेटफार्म बनवा रहा नगर निगम

By

Published : Apr 11, 2021, 10:50 PM IST

राजधानी लखनऊ के भैसा कुंड व गुलाला घाट पर शवदाह किया जाता है. विगत एक सप्ताह से इन घाटों पर अंतिम संस्कार कराने के लिए आने वाले लोगों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. यहां टोकन बांटे जा रहे हैं. नगर निगम इस मामले को गंभीरता से ले रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए भैंसा कुंड पर अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है.

नगर निगम बनवा रहा श्मशान घाट के लिए 90 प्लेटफार्म
नगर निगम बनवा रहा श्मशान घाट के लिए 90 प्लेटफार्म

लखनऊ :राजधानी लखनऊ में कोविड़ का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में 4446 व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. लगातार मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. ऐसे में श्मशान घाटों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है.

स्थिति इतनी भयावह है कि इन घाटों पर लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए 12 घंटे तक लाइन में लगना पड़ रहा है. इसके साथ ही इन लोगों को टोकन भी दिया जा रहा है. ऐसे में इस परिस्थिति से निपटने के लिए नगर निगम इन घाटों पर अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण करा रहा है ताकि अंतिम संस्कार को लेकर यहां आने वाले लोगों को परेशानी न हो.

इसे भी पढ़ें :ट्रॉमा सेंटर में बेड फुल, स्ट्रेचर पर तड़प रहे मरीज

भैसा कुंड व गुलाला घाट पर होता है शवदाह

राजधानी लखनऊ के भैसा कुंड व गुलाला घाट पर शवदाह किया जाता है. विगत एक सप्ताह से इन घाटों पर अंतिम संस्कार कराने के लिए आने वाले लोगों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. यहां टोकन बांटे जा रहे हैं. नगर निगम इस मामले को गंभीरता से ले रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए भैंसा कुंड पर अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी

घाटों पर लगातार बढ़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लखनऊ नगर निगम भैसा कुंड और गुलाला घाट पर 90 प्लेटफार्म का निर्माण करा रहा है. इसमें 20 प्लेटफार्म का निर्माण हो चुका है. बाकी प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें से 50 प्लेटफार्म भैसा कुंड पर बनाए जा रहे हैं. 20 प्लेटफॉर्म गुलाला घाट पर बनाए जा रहे हैं.


घाटों पर लगाए गए सैकड़ों कर्मचारी

नगर निगम प्रशासन ने लगातार श्मशान घाटों पर बढ़ रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए 100 कर्मचारियों को तैनात किया है. इन कर्मचारियों में से 50 कर्मचारियों को सुबह वह 50 कर्मचारियों को शाम की पाली में तैनात किया है. साथ ही साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details