लखनऊ : नगर निगम गत ने पुष्प प्रदर्शनी और चित्रकला प्रतियोगिता 2021 का आयोजन पद्मश्री डॉ. एससी राय ‘ई’ पार्क, महानगर लखनऊ में किया था. इसका समापन रविवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने पुरस्कार वितरण के साथ हो गया. इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे. इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने जनता से अपने संबोधन में पार्कों को सुंदर बनाने में नगर निगम का सहयोग करने और उसको विकसित करने का आह्वान किया. उन्होंने लोगों को धन्यवाद भी दिया. स्वच्छ भारत मिशन 2021 में लखनऊ को 12वें स्थान से पहले स्थान पर लाने के लिए जनता से सहयोग मांगा.
नगर विकास विभाग आशुतोष टंडन गोपाल ने बागों के शहर लखनऊ को और हरा-भरा करने के लिए 2 हजार पार्कों में से बचे 1000 पार्क को विकसित करने के लिए जनता से नगर निगम का सहयोग करने को कहा. उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे नगर निगम के कार्यों की प्रशंसा की.
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
मंत्री आशुतोष टंडन ने इस पुष्प कला प्रदर्शनी में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पुरस्कार नहीं मिला है, वह आगे की तैयारी करें. निश्चित रूप से अगले वर्ष उन्हें भी पुरस्कार मिलेगा.