उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम कर्मचारियों ने गोमतीनगर थाने का किया घेराव, जानिए क्यों - गोमतीनगर थाना

लखनऊ में सफाई अभियान में शामिल नगर निगम कर्मचारी की कार की टक्कर से मौत हो गई. अपने साथी की मौत से नाराज नगर निगम कर्मचारी संगठन ने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिल के हीलाहवाली करने पर थाने में नारेबाजी की.

थाने का किया घेराव.
थाने का किया घेराव.

By

Published : May 25, 2021, 4:15 PM IST

Updated : May 25, 2021, 5:04 PM IST

लखनऊ:नगर निगम कर्मचारी की मौत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा न लिखने से नाराज कर्मचारियों ने मंगलवार को गोमतीनगर थाने का घेराव किया. आक्रोशित कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने आक्रोशित कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया.

नगर निगम कर्मचारी की मौत

आज सुबह गोमती नगर इलाके में सफाई अभियान के दौरान नगर निगम कर्मचारी रामू यादव की मौत हो गई. नगर निगम कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि रामू यादव सफाई अभियान में काम करवा रहा था. तभी कार सवार दीपू अवस्थी ने रामू यादव को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर लगने से कर्मचारी की मौत हो गई. नाराज कर्मचारी संगठन अपने साथी की मौत पर कार्रवाई की मांग करते हुए गाड़ी सवार के खिलाफ मुकदमा लिखने की मांग कर रहे थे.

पढ़ें:बांदा में दो ट्रैक्टर की टक्कर में 4 महिलाओं की मौत, 20 से ज्यादा घायल

पुलिस की तरफ से मुकदमा लिखने में हीलाहवाली की गई. इसके विरोध में कर्मचारियों ने गोमतीनगर थाने का घेराव कर लिया. कर्मचारियों की मांग है कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. सुबह कर्मचारी की मौत के बाद गाड़ी सवार दीपू अवस्थी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था. गोमतीनगर थाने के इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया था.

Last Updated : May 25, 2021, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details