उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खोखले साबित हुए नगर निगम के ये दावे, दिवाली पर दिखे ये हालात - दावे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर.
जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर.

By

Published : Nov 16, 2020, 6:31 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नगर निगम के सफाई के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. दिवाली की पूर्व संध्या पर निगम ने राजधानी को साथ रखने का दावा किया था. इसके लिए निगम ने बड़ी संख्या में कर्मचारी भी तैनात किए थे. इसके बाद भी राजधानी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं.

जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर.
नहीं दिखे नगर निगम के कर्मचारीअपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने दिवाली की पूर्व संध्या पर लखनऊ को स्वच्छ रखने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि शहर को साफ करने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की तैनाती की गई है. इसके बाद भी राजधानी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. इसे हटाने के लिए कहीं पर भी नगर निगम के कर्मचारी नहीं दिखाई दिए. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राजधानी को स्वच्छ रखने और कूड़ा उठाने के लिए निगम ने 200 नई गाड़ियां भी खरीदी हैं. बावजूद इसके दिवाली पर कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम की गाड़ियां और कर्मचारी दूर-दूर तक नहीं दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details