लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नगर निगम के सफाई के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. दिवाली की पूर्व संध्या पर निगम ने राजधानी को साथ रखने का दावा किया था. इसके लिए निगम ने बड़ी संख्या में कर्मचारी भी तैनात किए थे. इसके बाद भी राजधानी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं.
खोखले साबित हुए नगर निगम के ये दावे, दिवाली पर दिखे ये हालात
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर.
राजधानी को स्वच्छ रखने और कूड़ा उठाने के लिए निगम ने 200 नई गाड़ियां भी खरीदी हैं. बावजूद इसके दिवाली पर कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम की गाड़ियां और कर्मचारी दूर-दूर तक नहीं दिखे.