लखनऊ: राजधानी लखनऊ में साफ-सफाई बेहतर करने और स्वच्छता अभियान को ठीक ढंग से चालू करने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके अंतर्गत सभी जोन में एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है. सफाई व्यवस्था की बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग करने का काम किया जाएगा, जिससे स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को राजधानी लखनऊ में धरातल तक उतारा जा सके और लखनऊ स्वच्छ और हरा भरा शहर बन सके.
नगर निगम प्रशासन ने एक्शन प्लान के अनुसार, हर जोन के अंतर्गत एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा. उसी के अनुसार, साफ-सफाई व अन्य सभी तरह के काम कराए जाएंगे. नोडल अधिकारी की निगरानी में साफ-सफाई जोनल स्तर पर होगी. लखनऊ में 8 जोन के स्तर पर अलग-अलग जगहों पर नोडल अधिकारी बनाकर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के काम को बेहतर करने का दावा किया जा रहा है. अभी तक के दावों के अनुसार, लखनऊ में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था बेहतर नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें- आजम खां का योगी सरकार पर निशाना, कहा- मुकदमे कायम करने वालों चुल्लू भर पानी में डूब मरो