लखनऊ: राजधानी में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के नेतृत्व में लगातार साफ-सफाई और अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत गंदगी फैलाने वाले प्रतिष्ठानों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
गंदगी देख भड़के नगर आयुक्त, वेतन काटने का निर्देश - नगर निगम में साफ-सफाई रखने का अभियान
राजधानी लखनऊ का नगर निगम लगातार साफ-सफाई और अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. गंदगी फैलाने वाले प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.
नगर निगम ने अभियान के अंतर्गत रविवार को फैजाबाद रोड का निरीक्षण किया गया. इसमें परिवर्तन चौराहे से होते हुए आईटी चौराहा, निराला नगर, डालीगंज, बालागंज चौक का निरीक्षण किया गया. निराला नगर स्थित पुल पर गंदगी मिलने पर जोनल अधिकारियों को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया. सीतापुर रोड पर नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया.
बालागंज में मिली गंदगी और अतिक्रमण
नगर आयुक्त को निरीक्षण के दौरान बालागंज चौराहे पर अशफाक उल्ला खान मार्केट के सामने नाली का पानी रोड पर बह रहा था. रोड पर गंदगी देख नगर आयुक्त भड़क गए. संबंधित एसएफआई रंजीत पांडे का सात दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. उनके विरुद्ध चार्जशीट बनाने की भी कार्रवाई की गई.
महापौर ने किया बच्चियों का सम्मान
राष्ट्रीय बेटी दिवस पर राजधानी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया थीं. महापौर ने कहा कि बेटियां अवसर मिलने पर कभी भी निराश नहीं करतीं. हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही हैं. इस अवसर पर पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली बच्चियों को महापौर ने सम्मानित किया.