उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाका सील, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण - यूपी कोरोना अपडेट

यूपी की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. नगर आयुक्त डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने इलाके का निरीक्षण किया. देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 40 लोगों के सैंपल भी लिए.

लखनऊ कोरोना पॉजिटिव.
लखनऊ कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jun 20, 2020, 12:15 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को राजाजीपुरम इलाके के सेक्टर 12 स्थित एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद नगर निगम ने इलाके के 6 प्वांइटों पर बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया. पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क के पास कोरोना मरीज मिलने पर आस-पास के लोगों में भय व्याप्त है.

शुक्रवार को नगर आयुक्त डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने इलाके का निरीक्षण किया. देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 40 लोगों के सैंपल भी लिए. सेक्टर-12 स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क के आसपास के लगभग 30 घरों के 6 प्वांइट बनाकर इलाके को सील किया गया. नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने इलाके का निरीक्षण कर इलाके को रोजाना सैनिटाइज करने व ब्लीचिंग का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया. सील किए गए इलाके में तालकटोरा पुलिस भी मुस्तैद दिखी.

पहले भी एक इलाका हो चुका है सील

राजधानी के आलमनगर स्थित पीर पक्का मस्जिद में रह रहे जमातियों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बताते चलें कि तालकटोरा इलाके के पीर पक्का मस्जिद में मौजूद 13 लोगों में से 12 नागरिक निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे और 11 मार्च से मस्जिद में आकर रह रहे थे. इसके बाद तालकटोरा पुलिस ने सभी 13 लोगों को जांच के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा था. 12 जमाती समेत मौलाना पर तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें:यूपी में आए 817 कोरोना के नए मामले, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 16669

ABOUT THE AUTHOR

...view details