उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम ने चलाई तबदला एक्सप्रेस, कई अधिकारी हुए कार्यमु्क्त - लखनऊ नगर निगम

लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने लंबे समय से जमे अफसरों पर कार्रवाई की है. नगर आयुक्त ने कई अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया.

etv bharat
लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने लंबे समय से जमे अफसरों पर कार्रवाई की है

By

Published : Aug 8, 2022, 10:22 PM IST

लखनऊःलंबे समय से लखनऊ नगर निगम में जमे अफसरों के ट्रांसफर के बाद भी चार्ज न लेने के ममले को नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया है. नगर आयुक्त ने उन्हें कार्य से मुक्त कर दिया है. इस मामले को लेकर पार्षदों ने पहले नाराजगी भी जताई थी.

बता दें कि लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 6 से अधिक अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया है. हाल ही में नगर निगम प्रशासन के द्वारा लंबे समय से जमे हुए अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. तबादले के बाद भी कई अधिकारी कुर्सी की मोह नहीं त्याग पा रहे थे. आखिरकार नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह कर निर्धारण अधिकारियों और अधीक्षकों पर कार्रवाई पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्य से मुक्त कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-हमीरपुर में मुकदमे की रंजिश में दबंगों ने दौड़ाकर युवक को मारी गोली, मौत
उप नगर आयुक्त वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव और संगीता कुमारी को जोनल अधिकारी बनाया गया है. कर निर्धारण अधिकारी दिव्यांशु पांडे व नंदकिशोर का दूसरे जोन के कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है. अधीक्षक नरेंद्र देव, राम अचल, सुरेश यादव, कुलदीप अवस्थी, दिलीप कुमार श्रीवास्तव और राजेंद्र पाल पर भी कार्रवाई करते हुए एक जगह से दूसरी जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप




ABOUT THE AUTHOR

...view details