लखनऊ:विभूति खंड थाने में छोटे बच्चों से भीख मंगवाने वाले अली हुसैन नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने दर्ज कराया है.
लखनऊ: भीख मांगते बच्चों को देख फूटा नगर आयुक्त का गुस्सा, दोषी पर दर्ज हुआ मुकदमा - Child labour law
राजधानी में बच्चों से भीख मंगवाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ विभूति खण्ड पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यह कार्रवाई नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर की गई है.
![लखनऊ: भीख मांगते बच्चों को देख फूटा नगर आयुक्त का गुस्सा, दोषी पर दर्ज हुआ मुकदमा Etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:04:29:1601127269-up-luc-01-municipal-commissioner-action-against-beggar-children-pic-up10003-26092020182838-2609f-02186-748.jpg)
दरअसल राजधानी के विभूति खंड इलाके में साफ-सफाई का मौका मुआयना करने पहुंचे नगर आयुक्त को सड़क पर दो छोटे-छोटे बच्चे भीख मांगते हुए दिखाई दिए. बच्चों को भीख मांगते हुए देखकर नगर आयुक्त काफी नाराज हुए. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने दोनों बच्चों को रोककर उनके बारे में जानकारी हासिल की. पूछताछ में मासूम बच्चों ने बताया कि वह इलाके की झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं.
बच्चों ने यह भी बताया कि अली हुसैन नाम का आदमी उन्हें लालच देकर इस तरह से अवैध व्यापार कराता है. इसके बाद तत्काल नगर निगम ने विभूति खंड थाने की पुलिस से संपर्क किया और उनको पूरे मामले की जानकारी दी. साथ ही आरोपी अली हसन के खिलाफ नगर निगम की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया. विभूति खंड थाना एसएसओ ने बताया कि नगर निगम की तरफ से अली हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ चाइल्ड लेबर एक्ट, IPC 374 व 3/14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.