उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अकबरी गेट को नगर आयुक्त ने किया सैनिटाइज - नगर आयुक्त ने किया अकबरी गेट को सैनिटाइज

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नगर आयुक्त ने खुद अकबरी गेट को सैनिटाइज किया. साथ ही लोगों से घरों के बाहर न निकलने की अपील की.

akhbari gate got sanitized
अकबरी गेट को किया गया सैनिटाइज

By

Published : Apr 8, 2020, 1:23 PM IST

लखनऊ: नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी नगर निगम के जोनल अधिकारी और मुख्य वित्त अधिकारी के साथ पुराने लखनऊ के अकबरी गेट के पास पहुंचे. उन्होंने वहां तमाम तंग गलियों को खुद ही सैनिटाइज किया. इस अकबरी गेट नखास इलाके में एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, जिसके बाद पूरे इलाके को विधिवत तरीके से साफ सफाई और सैनिटाइज करने का काम शुरू कराया गया.

नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी अकबरी गेट और नखास इलाके की तंग गलियों में सैनिटाइजेशन करने वाली गाड़ी के साथ पहुंचे और अपने हाथ में सैनिटाइजेशन स्प्रे लेकर गलियों दुकानों में स्प्रे करते हुए नजर आए. इसके बाद अन्य अधिकारियों भी खुद से सैनिटाइजेशन स्प्रे लेकर काम में जुट गए.

अकबरी गेट को किया गया सैनिटाइज


नगर आयुक्त ने इस अवसर पर अपने घरों में मौजूद लोगों से अपील की कि किसी भी स्थिति में घरों से बाहर न निकले. उन्हें राशन, सब्जी, दूध की होम डिलीवरी लगातार दी जाएगी. नगर निगम सफाई अभियान में पूरी तरह से जुटा हुआ है. लोग लॉकडाउन का पालन करें, जिससे इस जंग को हराया जा सके.

नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने खुद से सैनिटाइज किया, जिससे लोगों को प्रेरणा मिली की सब लोग अच्छा कर सकते हैं. नगर निगम की तरफ से दावा किया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ के तमाम इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है. वहीं तमाम तरफ से यह भी सवाल उठ रहे हैं कि पूरे लखनऊ सैनिटाइजेशन नहीं कराया जा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details