लखनऊ: नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी नगर निगम के जोनल अधिकारी और मुख्य वित्त अधिकारी के साथ पुराने लखनऊ के अकबरी गेट के पास पहुंचे. उन्होंने वहां तमाम तंग गलियों को खुद ही सैनिटाइज किया. इस अकबरी गेट नखास इलाके में एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, जिसके बाद पूरे इलाके को विधिवत तरीके से साफ सफाई और सैनिटाइज करने का काम शुरू कराया गया.
नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी अकबरी गेट और नखास इलाके की तंग गलियों में सैनिटाइजेशन करने वाली गाड़ी के साथ पहुंचे और अपने हाथ में सैनिटाइजेशन स्प्रे लेकर गलियों दुकानों में स्प्रे करते हुए नजर आए. इसके बाद अन्य अधिकारियों भी खुद से सैनिटाइजेशन स्प्रे लेकर काम में जुट गए.