लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के महानगर अध्यक्ष सौरभ वाल्मिकी ने नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी पर अभद्रता का आरोप लगाया है. अभद्रता से आक्रोशित सौरभ वाल्मीकि और उनके समर्थकों ने हजरतगंज कोतवाली का घेराव किया.
लखनऊ: नगर आयुक्त ने बीजेपी अनुसूचित जाति के अध्यक्ष से की अभद्रता - अभद्रता
बीजेपी अनुसूचित जाति के महानगर अध्यक्ष सौरभ वाल्मिकी ने नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हजरतगंज कोतवाली का घेराव किया. उनका कहना है कि नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को नजर अंदाज करते हुए उनके साथ अभद्रता की.
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के लखनऊ महानगर अध्यक्ष सौरभ वाल्मीकि का कहना है कि सोमवार सुबह वो लखनऊ नगर निगम मुख्यालय पहुंचे. वहां पर उन्होंने नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी से कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर वार्ता की.
उनका कहना है कि नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को नजर अंदाज करते हुए उनके साथ अभद्रता की. अभद्रता से नाराज सौरभ वाल्मीकि और उनके समर्थकों ने हजरतगंज कोतवाली का घेराव किया. उन्होंने दोषी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की.