लखनऊ: राजधानी में नगर निगम ने संचालित अमीनाबाद इंटर कॉलेज में नगर आयुक्त द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया गया है. प्रधानाचार्य लाल मिश्रा ने बताया कि कैलेंडर में छात्राओं के ज्ञान वर्धन से जुड़ी हुई कई जानकारियों के साथ उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.
नगर आयुक्त ने अमीनाबाद इंटर कॉलेज में लॉन्च किया कैलेंडर, गिनाई उपलब्धियां - Lucknow Municipal Commissioner
लखनऊ के अमीनाबाद इंटर कॉलेज में नगर आयुक्त द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया गया है. इस कैलेंडर में छात्राओं के ज्ञान वर्धन से जुड़ी हुई कई जानकारियों बताई गई हैं साथ ही स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है.
राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद इलाके में स्थित नगर निगम द्वारा संचालित अमीनाबाद इंटर कॉलेज में गुरुवार को नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने छात्रों के लिए उपयोगी कैलेंडर का विमोचन किया. इस कैलेंडर की खूबी यह है कि इसमें छात्रों के ज्ञान वर्धन से जुड़ी हुई जानकारियों को साझा किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य साहब लाल मिश्रा ने बताया कि इस कैलेंडर में देश और स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है ताकि छात्रों को जागरूक किया जा सके.
प्रधानाचार्य ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित यह सरकारी स्कूल कई तरह की सुविधाओं से लैस है. यहां पर छात्रों के लिए आधुनिक साइंस लैब, योगाभ्यास केंद्र, विज्ञान से जुड़े मॉडल बनाने के लिए कार्यशाला, छात्रों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए हेल्थ कॉर्नर, करियर के बारे में समझने के लिए गैलरी, सुशिक्षित प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब प्रयोगशाला, गणित प्रयोगशाला आदि व्यवस्थाएं छात्रों के लिए हैं. साथी स्कूल में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.