उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर आयुक्त की इस पर पड़ी नजर तो पारा हो गया हाई

राजधानी लखनऊ के चित्रगुप्त नगर वार्ड में नगर आयुक्त को जगह-जगह गंदगी, कूड़े का ढेर और अतिक्रमण मिला. इस पर उन्होंने अधिकारियों को डांट लगाते हुए कार्य में सुधार लाने और कार्रवाई की चेतावनी दी. नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.

lucknow nagar nigam
सफाई न होने व अतिक्रमण दिखने पर मिली चेतावनी.

By

Published : Oct 31, 2020, 6:01 AM IST

लखनऊ: चित्रगुप्त नगर वार्ड में नगर आयुक्त ने सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय विजय नगर, कृष्णा नगर के सामने फुटपाथ पर निष्प्रयोज्य वाहन खड़े पाए गए. कई स्थानों पर अतिक्रमण दिखाई दिया. प्रवर्तन विभाग (296) की हीलाहवाली को देखते हुए सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक एवं कर अधीक्षक को कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

विजय नगर स्थित पार्क के निरीक्षण के दौरान पार्क का नियमित सफाई कार्य न किए जाने के कारण पार्क में कूड़े का ढेर था. इसके अलावा घास की छटाई नहीं कराई गई थी. नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने इस सम्बन्ध में अधीक्षक उद्यान गंगा राम गौतम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी को निर्देश दिए. साथ ही निर्देशित किया कि अविकसित पार्कों के अनुरक्षण के लिए जोनवार रोस्टर तैयार किया जाय. मालियों की ड्यूटी लगायी जाए. पार्कों की सफाई एवं अन्य कार्य कराया जाए. इसके अतिरिक्त पार्क में अवैध निर्माणों की जांच के लिए निर्देश दिए.

मौके पर 79 की जगह पांच सफाई श्रमिक मिले
मेसर्स स्वच्छकार इण्टर प्राइेजज ने साफ सफाई के कार्य में 79 सेवाश्रमिक लगाए जाने की बात कही. मौके पर संस्था के प्रोपराइटर पर पांच सफाई श्रमिक तैनात पाए गए. सफाई श्रमिकों की हदबंदी प्रस्तुत न किए जाने के कारण मेसर्स स्चच्छकार को भविष्य के लिए सचेत करते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की गई. उन्होंने सफाई कार्य कराने के लिए जोनल अधिकारी जोन-5 को निर्देशित किया. कानपुर मुख्य मार्ग पर निरीक्षण के दौरान ग्राम चिल्लावा के सामने रिक्त भूमि पर पॉलिथिन व कूड़े के ढेर लगे थे. अमौसी मेट्रो स्टेशन से आगे मुख्य मार्ग पर कूड़ा एकत्रित पाया गया. इस सम्बन्ध में जोनल अधिकारी जोन-8 को कूड़ा हटवाये जाने के निर्देश दिए गए.

यहां चला सफाई अभियान
विशेष सफाई अभियान चलाकर जोन-1 अन्तर्गत राजाराम मोहन राय वार्ड, जोन-2 अन्तर्गत लेबर कालोनी वार्ड, जोन-3 अन्तर्गत जय शंकर प्रसाद वार्ड, जोन-4 अन्तर्गत राजीव गांधी-1, जोन-5 अन्तर्गत चित्रागुप्त नगर वार्ड, जोन-6 अन्तर्गत शीतला देवी वार्ड, जोन-7 अन्तर्गत शंकरपुरवा प्रथम एवं जोन-8 अन्तर्गत खरिका वार्ड में सफाई कार्य, कूड़ा निष्कासान, पार्कों के सफाई, मलबा निष्कासन आदि कार्य कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details