लखनऊ:राजधानी के पारा थाना के आसपास क्षेत्र का नगर आयुक्त व पश्चिम विधायक ने बुधवार को दौरा किया. इस दौरान एक नई बात सामने आई. वर्ष 2018 में पारा थाना पुलिस को नई बिल्डिंग सौंपी गई थी.
नगर आयुक्त ने थाना का किया निरीक्षण. थाना परिसर में काफी समय से अवैध कब्जा है. अवैध कब्जे को लेकर नगर आयुक्त ने जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
क्या है पूरा मामला:
- नगर आयुक्त और पश्चिम विधायक ने पारा थाना का निरीक्षण किया.
- डिप्टी खेड़ा में 2018 में जल निगम की कंस्ट्रक्शन संस्था ने पारा थाना पुलिस को नई इमारत सौंपी थी.
- इमारत बनने में करीब 20 लाख का खर्च आया था.
- नए परिसर में निरीक्षण कक्ष, माल खाना, बंदी गृह, दफ्तर और शौचालय बना है.
जमीन का चिन्हांकन किया जाएगा. जब जमीन का चिन्हांकन हो जाएगा तब मलबे से बूल लाइन को पाटा जाएगा. पुलिस को नगर निगम की तरफ से जो भी मदद चाहिए होगी वह की जाएगी.
-डॉ. इंद्र मणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त