उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाजार खुलने के बाद सक्रिय हुआ नगर निगम, बाजारों में कराया सैनिटाइजेशन - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कुड़ियाघाट का निरीक्षण किया. इस दौरान कला कोठी की तरफ निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक इत्यादि अत्यधिक मात्रा में फैली मिली, जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल प्लास्टिक हटवाने का निर्देश भी दिया.

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कुड़ियाघाट का किया निरीक्षण.
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कुड़ियाघाट का किया निरीक्षण.

By

Published : Jun 9, 2021, 10:02 PM IST

लखनऊ: साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कुड़ियाघाट का निरीक्षण किया. कुड़िया घाट पर नदी की सफाई एवं जलकुम्भी को हटवाने का कार्य निरंतर प्रगति पर चल रहा है. निरीक्षण के दौरान जलकुम्भी हटाने का कार्य संतोषजनक पाया गया, लेकिन कला कोठी की तरफ निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक इत्यादि अत्यधिक मात्रा में फैली पाई गई, जिस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की एवं तत्काल प्लास्टिक हटवाने और सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश भी दिया.

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को इस निरीक्षण के दौरान कुड़िया घाट में बने पैदल पथ पर कई लोग बाइक, स्कूटर इत्यादि चलाते मिले, चूंकि पैदल पथ का निर्माण स्वस्थ लाभ के उद्देश्य से टहलने हेतु किया गया है. नगर आयुक्त ने नगर अभियंता को निर्देश दिया कि यहां पर तत्काल गेट का निर्माण कराया जाए एवं गार्ड की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि वहां टहलने आने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े. कुड़िया घाट के बगल में ही स्थित पीएसी कैंप के आस-पास भी प्लास्टिक बोतल और अन्य कूड़ा पाया गया. नगर आयुक्त ने वहां पर तत्काल डस्टबिन लगाने का निर्देश दिया, जिससे पीएसी कैंप से निकला कूड़ा डस्टबिन में एकत्रित हो और वहां से निगम द्वारा अधिकृत गाड़ियों से उठवा लिया जाए, जिससे सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे.

बाजारों में कराया गया सैनिटाइजेशन

नगर आयुक्त द्विवेदी ने बताया कि संक्रमण के बाद आज पहले दिन बाजार खुले हैं. ऐसे में बाजारों का सेंटा जैसन भी कराया गया. इसके साथ ही दुकानदारों को गाइडलाइन पालन करने का निर्देश दिया गया, जिससे कि पुनः संक्रमण न बढ़ने पाए. इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा डालीगंज पुल से लेकर रीवर बैंक कॉलोनी एवं कमिश्नर ऑफिस से लेकर हजरतगंज तक निरीक्षण किया गया. रास्तों में कई स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की एवं सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल रूप से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया.

बताते चलें कि कोविड संक्रमण के बाद आज पहले दिन राजधानी लखनऊ में बाजार खुले थे. ऐसे में नगर निगम के टीमों ने बाजारों में सैनिटाइजेशन का काम किया. इसके साथ ही दुकानदारों को गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया, जिससे कि संक्रमण से बचा जा सके.


पढ़ें- जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर समर्थकों में खुशी लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details