लखनऊ: राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ राजधानी के श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया. इस दौरान इन स्थलों का सैनिटाइजेशन भी किया गया. इस अभियान के माध्यम से नगर आयुक्त ने श्मशान और कब्रिस्तान पर काम करने वाले कर्मचारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए.साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए उन्हें पीपीई किट भी उपलब्ध कराई.
जानकारी देते नगर आयुक्त अजय द्विवेदी. चलाया जा रहा सैनिटाइजेशन अभियान
राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसीको ध्यान में रखते हुए पिछले 1 सप्ताह से लखनऊ नगर निगम सभी वार्डो और मोहल्लों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. जिससे कि राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके. इस अभियान में नगर निगम ने 400 गाड़ियों को लगाया है. इसके साथ ही सभी वार्डों और मोहल्लों में नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है. ये नोडल अधिकारी वार्ड और मोहल्ले की साफ-सफाई अभियान और सैनिटाइजेशन अभियान पर नजर रखेंगे. इसके साथ ही नगर आयुक्त स्वयं गली मोहल्लों में जाकर लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे इस अभियान में अधिकारी लापरवाही ना बरतें. इस अभियान में नगर निगम ने अपने 3000 से अधिक कर्मचारियों को लगाया है.
श्मशान घाट और कब्रिस्तान के कर्मचारियों को बांटे गए 400 पीपीई किट
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने श्मशान घाट और कब्रिस्तान पर अंतिम संस्कार में लगे कर्मचारियों को संक्रमण से बचने के लिए 400 पीपी किट का वितरण किया. इसके साथ ही उन्हें सतर्कता और सावधानी बरतने का निर्देश दिया, जिससे यह कर्मचारी अपने आप को संक्रमित होने से बचा सके.
इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन संकट पर सुप्रीम कोर्ट का संज्ञान, केंद्र को नोटिस
नगर निगम सीमा में है 21 शमशान 42 कब्रिस्तान
राजधानी लखनऊ में संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्मशान घाट और कब्रिस्तान पर इस समय भारी भीड़ उमर रही है. यहां पर लगने वाली भीड़ के कारण लोगों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए घंटों लाइनों में भी लगना पड़ रहा है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ नगर निगम सीमा में 21 श्मशान घाट हैं जबकि 42 कब्रिस्तान हैं. साथ ही तीन कब्रिस्तान ईसाइयों के लिए हैं. ऐसे में इन श्मशान घाट और कब्रिस्तान में संक्रमण न फैलने पाए इसको लेकर इन कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.