डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शत-प्रतिशत लागू कराना प्राथमिकता: नगर आयुक्त
नगर निगम ने लखनऊ को साफ सुथरा बनाने के साथ ही स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास में लगा है.इसके तहत लखनऊ नगर निगम स्वयं प्रयास कर रहा है और इसके साथ ही राजधानी की जनता से भी लखनऊ को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील भी कर रहा है. जिससे 2021 के स्वच्छता समीक्षा में लखनऊ को पहला स्थान मिल सके.
लखनऊ: नगर निगम लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास में लगा है. इतना ही नहीं नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर आना चाहता है. इसकी नगर निगम की तरफ से लगातार तैयारियां भी की जा रही हैं, जिससे राजधानी के लोगों को और अधिक सहूलियत मिल सके. लखनऊ नगर निगम ने 2021 में राजधानी के लिए रोड मैप तैयार किया है. इसके तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के साथ-साथ टैक्स कलेक्शन, आईटी आधारित सिस्टम को लागू कराना प्राथमिकता है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना था कि वर्ष 2020 में लखनऊ नगर निगम सफाई के मामले में 200 में से 12 वें स्थान पर आया है. यह लखनऊ नगर निगम के लिए गौरव की बात है. इसके साथ ही 2021 में हम लोग पहले स्थान पर आना चाहते हैं और इसके लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं.