लखनऊ:26 अप्रैल कोनिकाय के एमएलसी पद की शपथ होगी. नव निर्वाचित एमएलसी शपथ लेंगे. इसमें 32 एमएलसी शपथ लेंगे जबकि चार एमएलसी विभिन्न कारणों से अभी शपथ ग्रहण नहीं करेंगे. भाजपा ने एमएलसी चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल की है. 36 में से 34 सीट भाजपा ने जीती हैं.
यूपी एमएलसी चुनाव के रूझानों में बीजेपी प्रचंड जीत हासिल की है. जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसू, देवरिया से रतनपाल सिंह से मुरादाबाद से सतपाल सैनी की जीत हो गई है. वहीं समाजवादी पार्टी का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया है.
- देवरिया-कुशीनगर नगर सीट से बीजेपी के रतनपाल सिंह जीते
- बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह जीते
- अयोध्या से बीजेपी के हरिओम पांडे जीते
- मुरादाबाद-बिजनौर से बीजेपी के सत्यपाल सिंह जीते
- प्रतापगढ़ से जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह की जीत
- सीतापुर से बीजेपी के पवन सिंह चौहान जीते
- मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से बीजेपी की वंदना वर्मा जीतीं
- मेरठ-गाजियाबाद से भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज जीते
- आजमगढ़-मउ से निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशू जीते
- वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं
- गाजीपुर से बीजेपी के विशाल सिंह चंचल जीते
- इलाहाबाद-कौशांबी से बीजेपी के केपी श्रीवास्तव जीते
- बहराइच से बीजेपी की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं