लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह द्वारा समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, एक प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव, 6 राष्ट्रीय महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, 29 राष्ट्रीय सचिव और 27 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नामित किये गये हैं. अस्पताल में भर्ती मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना को महिला सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका से नवाजा गया है. सुमैया राना अब तक पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. समाजवादी महिला सभा में उनकी भूमिका चौथे नंबर पर रखी गई है. इसके अलावा इस कार्यकारिणी में सभी जातियों का समीकरण स्थापित करने के भी प्रयास हुए हैं.
मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना को अखिलेश ने दिया बड़ा तोहफा, पार्टी में सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी - Lucknow latest news
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. अस्पताल में भर्ती मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना को महिला सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका से नवाजा गया है.
दुनिया भर में मशहूर शायर मुनव्वर राना इन दिनों लखनऊ के अपोलो अस्पताल में जीवन भर चुका संघर्ष कर रहे हैं. रोजाना के मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत को गंभीर बताया जा रहा है. उनको लेकर दुआओं का सिलसिला जारी है. समय-समय पर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले राना की बेटी सुमैया राना लंबे समय से समाजवादी पार्टी में सक्रिय रही हैं. सीएए और एनआरसी के धरना प्रदर्शन के दौरान उन्होंने काफी महिला कार्यकर्ताओं को जमा किया था. इसके बाद समय-समय पर लखनऊ पुलिस के निशाने पर भी रही हैं. उनकी इन्हीं क्षमताओं को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया. इसके बाद में अब सुमैया राना को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है. उत्तर प्रदेश के विवादित पूर्व मुख्य सचिव अखंड प्रताप सिंह की बेटी जूही सिंह एक बार फिर महिला सभा की अध्यक्ष बनी रहेंगी.
पढ़ेंः शपथ ग्रहण के दौरान पार्षद ने लगाया "अल्लाह हू अकबर" का नारा, VIDEO VIRAL