उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुनव्वर राना ने खाई कसम, दोबारा आ गए योगी तो यूपी छोड़ देंगे हम - yogi

मुनव्वर राना ने कहा कि मुसलमान इसलिए ज़्यादा बच्चे पैदा करते हैं क्योंकि उनके एक बच्चे को तो एनकाउंटर में मरवा दिया जाता है, एक कोरोना या किसी और बीमारी में मर जाता है.

मुनव्वर राणा ने खाई कसम, दोबारा आ गए योगी तो यूपी छोड़ देंगे हम
मुनव्वर राणा ने खाई कसम, दोबारा आ गए योगी तो यूपी छोड़ देंगे हम

By

Published : Jul 17, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 9:02 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों ने सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है, वहीं बयानबाजियों का दौर भी तेज़ हो गया है. इसी बयानबाजी के बीच प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना भी कूद पड़े हैं. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे डाला. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुनव्वर राना ने कहा कि अगर असदुद्दीन ओवैसी की मदद से योगी दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो वह यूपी छोड़ कलकत्ता चले जाएंगे.

मुनव्वर राना ने योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पांच वर्ष से योगी आदित्यनाथ ने आतंक मचा रखा है. आतंकवादी मुसलमानों को बोल देते है. कहा कि योगी आदित्यनाथ को मज़ा आता है जब मुसलमान परेशान होते हैं. असदुद्दीन ओवैसी को अगर मुख्यमंत्री बनना या बनाना है तो तेलंगाना में पहले बनाकर दिखाएं.

मुनव्वर राना ने खाई कसम, दोबारा आ गए योगी तो यूपी छोड़ देंगे हम

कहा कि अगर ओवैसी की मदद से दोबारा योगी मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह कलकत्ता चले जाएंगे. कहा कि कोरोना में हिन्दू-मुसलमान ने एक दूसरे की इतनी मदद की जिससे दोनों के बीच की दूरियां मिटीं. दोनों ही धर्म करीब आए. लेकिन इस बीच एक नारा लगने लगा कि शेर आया शेर आया.

ओवैसी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हैदराबाद में तो गधे पैदा होते है. शेर तो मैसूर में पैदा हुआ था जिसे शेर-ए-मैसूर कहा जाता है. उन्होंने कहा कि शेर उत्त प्रदेश में भी पैदा हुए जैसे ब्रिगेडियर उस्मान और वीर अब्दुल हमीद.

यह भी पढ़ें :चुनाव जीतने के लिए आज से ही 24 घंटे काम करें कार्यकर्ताः प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी के दौरे पर बोले मुनव्वर राना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी दौरे पर बोलते हुए राना ने कहा कि जितना यूपी में टक्कर बढ़ेगी, उतना मुसलमानों का नुकसान होगा. सभी को एक कमरे में बैठकर उत्तर प्रदेश का मुस्तक़बिल तय कर लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने कभी भी फरमाइश नहीं की कि उनका ही मुख्यमंत्री हो. राना ने कहा कि पहले ओवैसी हैदराबाद में अपना सीएम बनाएं, उसके बाद केरल, कर्नाटक और साउथ के अन्य प्रदेशों में जीत दर्ज कराकर दिखाएं.

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर दिया बड़ा बयान

यूपी में योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की बात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार नसबंदी के नाम पर चली गई थी.

पूरे देश में हल्ला हुआ था कानून का लेकिन जब हमने अपने सैकड़ों जानने वालों से पूछा तो सबने कहा कि किसी की भी नसबंदी नहीं कराई गई. देश में कांग्रेस के खिलाफ इस कानून को लेकर हवा बनाई गई और इंदिरा गांधी की सरकार चली गई.

मुनव्वर राना ने कहा कि उस वक्त आबादी 55 करोड़ थी. अगर उस वक्त आबादी नियंत्रित कर ली जाती तो अब 80 करोड़ लोग होते लेकिन आज 140 करोड़ लोग मौजूद हैं. मुनव्वर राणा ने कहा कि मुसलमान इसलिए ज़्यादा बच्चे पैदा करते हैं क्योंकि उनके एक बच्चे को तो एनकाउंटर में मरवा दिया जाता है, एक कोरोना या किसी और बीमारी में मर जाता है.

ATS को भी कटघरे में खड़ा किया

एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई पर मुनव्वर राना ने कहा कि यह एक शर्मनाक कृत्य है. मुसलमानों के साथ आतंकवादी शब्द जोड़ दिया गया है. कहा कि दूसरा कोई भी कुछ जुर्म करें तो वह आतंकवादी नहीं है. लेकिन मुसलमान अगर कूकर भी खरीद लाए तो वह आतंकवादी बता दिया जाता है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमने कुछ रोज पहले ही एक कूकर खरीदा था लेकिन उसको हाथ जोड़कर दुकानदार को वापस कर दिया है क्योंकि हमें खुद को आतंकवादी नहीं कहलवाना.

Last Updated : Jul 17, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details