लखनऊ :उत्तर प्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों ने सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है, वहीं बयानबाजियों का दौर भी तेज़ हो गया है. इसी बयानबाजी के बीच प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना भी कूद पड़े हैं. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे डाला. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुनव्वर राना ने कहा कि अगर असदुद्दीन ओवैसी की मदद से योगी दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो वह यूपी छोड़ कलकत्ता चले जाएंगे.
मुनव्वर राना ने योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पांच वर्ष से योगी आदित्यनाथ ने आतंक मचा रखा है. आतंकवादी मुसलमानों को बोल देते है. कहा कि योगी आदित्यनाथ को मज़ा आता है जब मुसलमान परेशान होते हैं. असदुद्दीन ओवैसी को अगर मुख्यमंत्री बनना या बनाना है तो तेलंगाना में पहले बनाकर दिखाएं.
कहा कि अगर ओवैसी की मदद से दोबारा योगी मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह कलकत्ता चले जाएंगे. कहा कि कोरोना में हिन्दू-मुसलमान ने एक दूसरे की इतनी मदद की जिससे दोनों के बीच की दूरियां मिटीं. दोनों ही धर्म करीब आए. लेकिन इस बीच एक नारा लगने लगा कि शेर आया शेर आया.
ओवैसी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हैदराबाद में तो गधे पैदा होते है. शेर तो मैसूर में पैदा हुआ था जिसे शेर-ए-मैसूर कहा जाता है. उन्होंने कहा कि शेर उत्त प्रदेश में भी पैदा हुए जैसे ब्रिगेडियर उस्मान और वीर अब्दुल हमीद.
यह भी पढ़ें :चुनाव जीतने के लिए आज से ही 24 घंटे काम करें कार्यकर्ताः प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी के दौरे पर बोले मुनव्वर राना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी दौरे पर बोलते हुए राना ने कहा कि जितना यूपी में टक्कर बढ़ेगी, उतना मुसलमानों का नुकसान होगा. सभी को एक कमरे में बैठकर उत्तर प्रदेश का मुस्तक़बिल तय कर लेना चाहिए.