लखनऊ:पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस कारोबारी राज कुंद्रा का लखनऊ कनेक्शन खंगाल रही है. मुंबई पुलिस को जानकारी मिली है कि राज कुंद्रा के काले कारोबार से जुड़ी एक वेबसाइट लखनऊ से संचालित की जा रही है, जिसका रजिस्ट्रेशन अमेरिका से कराया गया है. मुंबई पुलिस को वेबसाइट चलाने के लिए रोजाना लाखों रुपये के बैंक में लेनदेन के ठोस सुबूत मिले हैं. लखनऊ पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच मुंबई की टीम वेबसाइट के बारे में जानकारी खंगाल रही है. हालांकि, वेबसाइट लखनऊ से कौन संचालित कर रहा था? बैंक एकाउंट किसके नाम है? इसकी जानकारी नहीं मिली है. पुख्ता सबूत मिलते ही लखनऊ में वेबसाइट से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में इस तथ्य का खुलासा हुआ है कि राज कुंद्रा की कंपनी द्वारा बनाई गई फिल्मों में जितना इन्वेस्टमेंट होता था, उसके ओटीटी पर रिलीज होने के साथ ही छह माह में 100 गुना से ज्यादा मुनाफा हो रहा था. इस मुनाफे को ही देखते हुए लखनऊ से पोर्न वेबसाइट का भी संचालन शुरू किया गया. इससे पहले कानपुर में श्यामनगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अरविंद श्रीवास्तव ने ढाई साल पहले राज कुंद्रा के लिए काम शुरू किया था. पहले अरविंद ने फिल्मों की एडिटिंग वगैरह का काम देखा. उसके बाद राज कुंद्रा की न्यूफिलक्स ओटीटी (over-the-top) प्लेटफार्म के लिए बनाने वाली फिल्मों में पैसा भी लगाया. अरविंद ने कंपनी के लिए फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन का भी काम देखा. कंपनी के इस पूरे कार्यकाल में उसे राज कुंद्रा द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट और फिल्मों से होने वाले मुनाफे का अंतर पता चला तो उसने खुद का अपना प्रोडक्शन हाउस बनाने की तैयारी कर ली थी. अब मुंबई क्राइम ब्रांच कानपुर के अरविंद से पूछताछ का मन बना रही है.
जानकारी के मुताबिक, अश्लील फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का लखनऊ कनेक्शन मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार कुंद्रा के काले कारोबार से जुड़ी एक वेबसाइट जिसका रजिस्ट्रेशन अमेरिका में हुआ था. उसे लखनऊ से संचालित किया जा रहा था. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम इसकी तस्दीक कर रही है. दावा है, लखनऊ में कुंद्रा से जुड़े बैंक खातों का भी पता चला है. इस बैंक खाते में लाखों रुपए का लेनदेन किया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर बैंक खाते का सिजरा खंगाल रही है. हालांकि, लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम के संपर्क करने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा यदि मुंबई पुलिस उनसे संपर्क कर मदद मांगेगी तो मामले में पूरी तरह मदद की जायेगी.
पोर्नोग्राफी मामला: राज कुंद्रा का लखनऊ कनेक्शन खंगालने में जुटी मुम्बई पुलिस - राज कुंद्रा का लखनऊ कनेक्शन
पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा पर मुंबई क्राइम ब्रांच शिकंजा कसती जा रही है. अब मुंबई क्राइम ब्रांच उनके लखनऊ कनेक्शन की जांच कर रही है. दरअसल मुंबई पुलिस को जानकारी मिली है कि राज कुंद्रा के काले कारोबार से जुड़ी एक वेबसाइट लखनऊ से संचालित की जा रही है. इस सूचना के आधार पर
पोर्नोग्राफी मामला