उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस शख्स ने वसीम रिजवी को दी थी धमकी, मुम्बई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार - यूुपी न्यूज

मुंबई की क्राइम ब्रांच ने शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी वसीम रिजवी ने खुद बयान जारी कर मीडिया को दी है.

वसीम रिजवी ने बयान जारी कर मीडिया को जानकारी दी.

By

Published : Apr 20, 2019, 2:18 PM IST

लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और विवादित फिल्म 'राम की जन्मभूमि' के लेखक वसीम रिजवी को धमकी देने वाले तिलोक चंद कोठारी और राजेश सिंह को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. मुम्बई की क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले में तिलोक चंद कोठारी और राजेश सिंह से पूछताछ कर रही है. पूरे मामले की जानकारी वसीम रिजवी ने खुद बयान जारी कर मीडिया को दी है.

वसीम रिजवी ने बयान जारी कर मीडिया को जानकारी दी.


वसीम रिजवी का आरोप है कि टाइगर मेमन और डी कम्पनी ने उनकी फिल्म 'राम की जन्मभूमि' को डिब्बे में डालने की कोशिश की थी, जिसके चलते वसीम रिजवी ने मुम्बई पुलिस कमिश्नर से इस मामले में शिकायत की थी. वहीं मुम्बई क्राइम ब्रांच ने 18 अप्रैल को अंबोली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर सागर प्रोडक्शन के फर्जी मालिक तिलोक चंद कोठारी को गिरफ्तार कर लिया है.


रिजवी का आरोप है कि टाइगर मेमन कंपनी ने साजिश रचकर अपनी सहयोगी कंपनी सागर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड से उनको धोखा देकर फिल्म की रिलीज के नाम पर लगभग 1.5 करोड़ हड़प लिए थे. वहीं फिल्म को समाज तक न पहुंचने की साजिश के तहत 29 मार्च 2019 को फर्जी तरीके से रिलीज कर डिब्बा बन्द करवाने और हिसाब किताब मांगने पर मेनन और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके खिलाफ मुम्बई पुलिस कमिश्नर को रिजवी ने शिकायत दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details