उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यादव परिवार में बड़ी सेंध, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में होंगी शामिल - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

भाजपा ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार में ही सेंध लगा दी है. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा सिंह यादव आज यानी बुधवार को भाजपा में शामिल होंगी.

मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव
मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव

By

Published : Jan 18, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 6:50 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के नेताओं का एक तरफ से दूसरी तरफ आने का सिलसिला लगातार जारी है. एक तरफ जहां योगी मंत्रिमंडल के तीन मंत्री और करीब एक दर्जन विधायकों ने भी इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी भी काउंटर अटैक कर रही है. भाजपा ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार में ही सेंध लगा दी है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा सिंह यादव आज सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी. भाजपा के कई वरिष्ठ नेता अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल कराएंगे. वहीं, मुलायम सिंह यादव के साले और पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता भी अपर्णा यादव के साथ भाजपा में शामिल होंगे.

गौरतलब है कि मुलायम की छोटी बहू अपर्णा सिंह यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं और बीजेपी को लेकर हमेशा उनका सॉफ्ट कॉर्नर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ भी अपर्णा यादव करती रही हैं. सूत्रों का कहना है कि राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उन्हें चुनाव मैदान में उतार सकती है.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: आप ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, जानिए पार्टी ने किस पर लगाया दांव


पिछले दिनों अपर्णा यादव की ज्वाइनिंग लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय में होने वाली थी लेकिन बात नहीं बन पाई थी. बताया जा रहा है कि अपर्णा यादव ने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ही भाजपा में शामिल होने की बात कही थी. इसके बाद अब बुधवार को सुबह 10:00 बजे अपर्णा यादव भाजपा में शामिल होंगी. अपर्णा की ज्वाइनिंग के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Jan 19, 2022, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details