लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के नेताओं का एक तरफ से दूसरी तरफ आने का सिलसिला लगातार जारी है. एक तरफ जहां योगी मंत्रिमंडल के तीन मंत्री और करीब एक दर्जन विधायकों ने भी इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी भी काउंटर अटैक कर रही है. भाजपा ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार में ही सेंध लगा दी है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा सिंह यादव आज सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी. भाजपा के कई वरिष्ठ नेता अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल कराएंगे. वहीं, मुलायम सिंह यादव के साले और पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता भी अपर्णा यादव के साथ भाजपा में शामिल होंगे.
गौरतलब है कि मुलायम की छोटी बहू अपर्णा सिंह यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं और बीजेपी को लेकर हमेशा उनका सॉफ्ट कॉर्नर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ भी अपर्णा यादव करती रही हैं. सूत्रों का कहना है कि राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उन्हें चुनाव मैदान में उतार सकती है.