लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सोमवार को मैनपुरी संसदीय सीट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर उनके साथ अखिलेश यादव समेत पूरा समाजवादी कुनबा मौजूद रहेगा. बता दें कि साल 2014 में मुलायम सिंह ने मैनपुरी की जगह आजमगढ़ सीट से सांसद रहने का फैसला लिया था.
सोमवार को मैनपुरी से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे मुलायम सिंह यादव. पांच साल पहले मुलायम सिंह यादव ने जिस मैनपुरी संसदीय सीट को यह कहकर छोड़ दिया था कि वहां के समर्थकों ने उन्हें आजमगढ़ के मतदाताओं के मुकाबले कम वोट दिया हैं. उसी मैनपुरी में वह सोमवार को वापसी कर रहे हैं. बता दें कि मैनपुरी मुलायम सिंह यादव का पुराना गढ़ रहा है. यहीं के करहल से उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा पूरी की और बाद में टीचर भी रहे.
मुलायम सिंह यादव सोमवार को अपने समर्थकों और सपा के नेताओं के साथ मैनपुरी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर उनके साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव के भी मौजूद होने की संभावना भी जताई जा रही है. नामांकन के दौरान मुलायम सिंह यादव के परिवार से उनके साथ और कौन रहेगा, ये स्पष्ट नहीं है.
उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव मैनपुरी संसदीय सीट से लड़ने का फैसला किया. इसके बाद परिवार के ही सदस्य तेज प्रताप सिंह यादव को यह सीट खाली करनी पड़ी. शिवपाल सिंह यादव ने फिरोजाबाद से नामांकन पत्र दाखिल किया तो मुलायम सिंह यादव उनके साथ खड़े नहीं दिखाई दिए.