लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुलायम सिंह यादव ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव अपने पुराने साथी आजम खां के समर्थन में सड़क पर उतरने के लिए तैयार बताया. मंगलवार को पार्टी कार्यालय में ऐलान किया कि आजम खां के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ 2 दिन बाद वह सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. आजम खां पर राजनीतिक द्वेष से मुकदमे लगाए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आजम खां और समाजवादी पार्टी से डरी हुई है.
आजम के समर्थन में मुलायम उतरेंगे सड़कों पर, समाजवादियों से कहा रहें तैयार - आजम खां के समर्थन में मुलायम सिहं यादव करेंगे आंदोलन
उत्तर प्रदेश की राजधानी में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजम खां एक ईमानदार और देशभक्त नेता हैं. बीजेपी की सरकार आजम खां और सपा से डरी हुई है.
आजम खां के समर्थन में मुलायम सिहं यादव करेंगे आंदोलन
सपा संरक्षक ने बताया आजम खां से डर रही है बीजेपी
- समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुलायम सिंह यादव ने प्रेस वार्ता की.
- इस दौरान उन्होंने अपने पुराने तेवर दिखाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है.
- आज आजम खां के साथ अन्याय किया जा रहा है. राजनीतिक ईर्ष्या से सरकार आजम खां के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रही है.
- आजम खां ने भीख मांग कर चंदे के पैसे और अपनी विधायक निधि से जौहर विश्वविद्यालय को बनवाया है.
- सैकड़ों बीघा जमीन खरीदने वाले इंसान को दो तीन बीघा जमीन के लिए बेईमान बताया जा रहा है.
- आजम खां को मैं जानता हूं. वह ईमानदार और देशभक्त नेता हैं. उनका राजनीतिक कद बड़ा हो गया है. इससे भारतीय जनता पार्टी की सरकार डरी हुई है.
इसी वजह से उन पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने उनके घर की महिलाओं से जाकर बदतमीजी की है, परेशान किया है. अब हालात ऐसे हैं कि घर में बैठे नहीं रहा जा सकता है. मैं भी चुप नहीं रह सकता हूं इसलिए 2 दिन के अंदर समाजवादी पार्टी के नेताओं से बातचीत कर आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे और अन्याय के खिलाफ हल्ला बोल किया जाएगा.