लखनऊ:मुलायम सिंह यादव के आवास से पत्नी साधना गुप्ता का शव लेकर शव वाहन पिपराघाट स्थित श्मशान घाट लाया गया है. पिपराघाट पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सहित तमाम लोगों का जामावाड़ा लगा है. कुछ ही देर में साधना गुप्ता के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव का शनिवार को निधन हो गया था. रविवार को सुबह से ही उनके पार्थिव शरीर को मुलायम सिंह यादव के आवास पर रखा गया था. अंतिम दर्शन के लिए तमाम समर्थक सुबह से यहां पर पहुंचने लगे थे बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे, साथ ही मुलायम का कुनबा भी आवास पर ही मौजूद रहा. जिनमें मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, अपर्णा बिष्ट यादव और प्रतीक यादव शामिल हैं.