लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने (Mulayam Singh Yadav health deteriorated) के कारण उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा था. रविवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. उनको यूरिन इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर की समस्या है.
तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव अन्य परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं. मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव भी दिल्ली पहुंचीं हैं. डॉक्टर लागातर मुलायम सिंह के सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फोन पर वार्ता कर उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने के लिए कहा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव, बेटे अर्जुन सहित अन्य परिवार के लोगों के साथ दिल्ली पहुंचकर मुलायम सिंह का हालचाल लिया और डॉक्टरों से बात की. इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव सहित अन्य परिवार के लोग सैफई से गुरुग्राम पहुंचे. वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में मुलायम सिंह यादव का इलाज जारी है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जाना मुलायम सिंह का हाल
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह का हाल-चाल जाना है. उन्होंने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है.