लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पिछले हफ्ते पेट दर्द व यूरिनल परेशानी के चलते राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह यादव की जांच में पता चला कि उन्हें यूरिनल ट्रैक्ट इंफेक्शन है, जो गुर्दों तक फैला हुआ था.
लखनऊ: मुलायम सिंह यादव की तबीयत में सुधार, अस्पताल से जल्द मिल सकती है छुट्टी - मेदांता अस्पताल
राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पिछले हफ्ते तबीयत बिगड़ने के बाद भर्ती किए गए थे. मेदांता डायरेक्टर मेडिसिन डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि उनकी सेहत में सुधार है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
डॉक्टर्स की टीम द्वारा उनकी सभी जांच की गई और ऑब्जर्वेशन में रखा गया. करीब 1 हफ्ते के बाद अब उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलना शुरू हो गया है. मुलायम सिंह यादव की कोरोना वायरस जांच भी कराई गई थी जो कि निगेटिव आई थी.
मेदांता डायरेक्टर मेडिसिन डॉ. राकेश कपूर का कहना है कि मुलायम सिंह यादव अब पहले से बेहतर स्थिति में हैं. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उनकी कंडीशन स्थिर बतायी जा रही है. एक-दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. फिलहाल अभी वह डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में हैं.