लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सातवें चरण के चुनाव के लिए हो रहे मतदान में सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने वीडियो संदेश के माध्यम से कार्यकर्ताओं और जनता से सपा गठबंधन के उम्मीदवारों को सातवें चरण के चुनाव के लिए हो रहे मतदान में अधिक से अधिक मतदान की अपील की है.
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आज हो रहे मतदान के लिए सबसे अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.