लखनऊ: सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने प्रदेश के कृषि उत्पादन कार्यक्रम के विकास में त्रिस्तरीय सरकारी ढांचे को एक अहम भूमिका बताया है. उन्होंने कहा कि सरकारी ढांचे में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण के माध्यम से व्यवसायिक उत्कृष्टा लाने के लिए नाबार्ड और बर्ड सीपेड की स्थायी सदस्यता ली गई है.
राजधानी के कृषि सहकारिता प्रशिक्षण संस्थान के जीर्णोद्धार कार्यक्रम पर बोलते हुए प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि इस संस्थान द्वारा सहकारी क्षेत्र के कर्मियों को उनकी दशा एवं नेतृत्व विकास के लिए निरंतर प्रशिक्षण दिए जाने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशिक्षण का कार्य पूरी ईमानदारी से किया जाना चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.