लखनऊ:मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के माल विकासखंड परिसर में मंगलवार को 10 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ, जिसमें सांसद, विधायक सहित सम्मानित लोगों ने सभी जोड़ों को सुखद जीवन जीने का आशीर्वाद दिया.
माल विकासखंड परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से हुआ, जिसमें क्षेत्र की 10 गरीब, बेसहारा बेटियों के हाथ पीले किए गए. मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर भी इस समारोह में उपस्थित रहे.
साथ ही विधायक मलिहाबाद जय देवी कौशल, मलिहाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान, मलिहाबाद खंड विकास अधिकारी डॉ. संस्कृता मिश्रा, माल बीडीओ प्रतिभा जायसवाल, सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने शादी के पवित्र बंधन में बंधे सभी जोड़ों को आशिर्वाद दिया.
शादी समारोह में सभी जोड़ों को पायल, बिछिया, घड़ी, डिनर सेट सहित 35 हजार रुपये की धनराशि उनके खाते में उपलब्ध कराई गई. साथ ही नव जोड़ों को नशा न करने का संकल्प विधायक जय देवी कौशल द्वारा दिलवाया गया.
विधायक जय देवी कौशल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीबों के कल्याणार्थ हेतु समूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सैकड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. आने वाले समय में फिर कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों की मदद की जाएगी. सामूहिक विवाह योजना से लाभान्वित परिवार के लोगों ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया.