लखनऊ:मुख्तार अंसारी के बांदा जेल लाए जाने की कवायद के बीच मंगलवार देर रात सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हाई लेवल बैठक हुई. बैठक में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी समेत सभी अफसर मौजूद रहे. इस दौरान यूपी के कई जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है. बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बांदा जेल के अंदर मुख्तार को कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलनी चाहिए. मुख्तार को एक सामान्य बंदी की तरह जेल में रखा जाए.
जानें पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी को तलब कर मुख्तार को रोपड़ से बांदा जेल शिफ्ट करने की पूरे दिन की अपडेट मांगी. प्रमुख सचिव गृह ने मुख्यमंत्री को विस्तार से पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने रोड मैप का ब्लूप्रिंट दिखाकर मुख्तार के बुधवार सुूबह बांदा पहुंचने की जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव गृह ने बांदा जेल में सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों और 15 नंबर बैरक के बारे में मुख्यमंत्री को बताया. करीब 45 मिनट चली मीटिंग में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्तार को बांदा जेल में आम बंदियों की तरह रखा जाए. सीएम ने कहा कि मुख्तार को जेल में कोई अतिरिक्त सुविधा न दी जाए. मीटिंग खत्म होने के बाद अवनीश अवस्थी ने प्रयागराज एडीजी को फोन पर बांदा जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए.
भाजपा सांसद बृजलाल ने की सीएम से मुलाकात