लखनऊ: उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ट्विटर पर चर्चा में हैं. मंगलवार से लेकर बुधवार तक ट्विटर पर #मुख्तार_पर_मेहरबान_प्रियंका टॉप पर ट्रेंड करता रहा. अब तक 44.7 हजार से ज्यादा लोग इसे ट्वीट कर चुके हैं. ट्विटर पर लोग कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी पर मुख्तार अंसारी को बचाने के आरोप लगा रहे हैं.
जमकर ट्रेंड हुआ 'मुख्तार पर मेहरबान प्रियंका'. यूजरों का कहना है कि प्रियंका गांधी ने पंजाब में माफिया मुख्तार अंसारी को संरक्षण दिलाया है. बता दें कि हाल ही में यूपी पुलिस पंजाब से मुख्तार को लेने गई थी, लेकिन पंजाब पुलिस ने मुख्तार को यूपी पुलिस को नहीं सौंपा. पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और यही वजह है कि प्रियंका गांधी पर कांग्रेस की पंजाब सरकार के माध्यम से मुख्तार को महफूज रखने के आरोप लग रहे हैं.
प्रियंका पर संरक्षण का आरोप
उत्तर प्रदेश में तमाम मामलों में आरोपी मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब की रोपड़ जेल में हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कई मामलों में सुनवाई के लिए मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश करना चाहती है, लेकिन पंजाब पुलिस मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस को सौंप नहीं रही है. हाल ही में न्यायालय का आदेश लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पुलिस मुख्तार अंसारी को पंजाब लेने गई थी, लेकिन पंजाब पुलिस ने मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के सुपुर्द करने से मना कर दिया.
पंजाब पुलिस ने तर्क दिया कि मुख्तार की तबीयत सही नहीं है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इतनी लंबी दूरी की यात्रा करने के डॉक्टरों ने इजाजत नहीं दी है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के जेल सुपरिंटेंडेंट से जवाब भी मांगा है. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्तार अंसारी को पंजाब से लाने के प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली. मेडिकल का हवाला देकर पंजाब सरकार मुख्तार को यूपी सरकार को सौंप ही नहीं रही है.
योगी सरकार की तारीफ
मुख्तार को लेकर जहां #मुख्तार_पर_मेहरबान_प्रियंका टॉप ट्रेंड कर रहा है, वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ हो रही है. यूजर लिख रहे हैं कि योगी माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं और प्रियंका उन्हें संरक्षण दे रही हैं. कहा गया है कि 'पंजाब में वायरस यूपी में वैक्सीन'.