लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने में जुटी बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) माफिया से भी दूरी बनाएगी. बसपा के सूत्रों का कहना है कि बाहुबली विधायक व माफिया मुख्तार अंसारी से बहुजन समाज पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से दूरी बनाए रखेगी. इसके साथ ही उन्हें 2022 विधानसभा चुनाव का टिकट भी नहीं दिया जाएगा और न ही उन्हें अब पार्टी में बहुत दिनों तक ठिकाना मिल पाएगा.
दरअसल, माफिया विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर तमाम तरह के आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह काफी समय से जेल में भी बंद है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी अब उनसे पूरी तरह से दूरी बना रही है. चुनाव में माफिया को टिकट देने और उससे किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी नेताओं से विचार-विमर्श भी किया है कि मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं दिया जाएगा और न ही उन्हें अब पार्टी में शामिल रखा जाएगा. जल्द ही उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.