उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर मुख्तार अंसारी का अवैध कब्जा, अब तक नहीं छुड़ा सका प्रशासन - मुख्तार अंसारी का सरकारी जमीन पर कब्जा

राजधानी लखनऊ के डालीबाग की गाटा संख्या-93 की सरकारी जमीन पर मुख्तार अंसारी का अवैध कब्जा है. हैरानी की बात यह है कि इस जमीन पर किए गए अवैध कब्जे की जानकारी के बाद भी प्रशासन इसे मुक्त नहीं करा पा रहा है.

सरकारी जमीन पर मुख्तार अंसारी का अवैध कब्जा
सरकारी जमीन पर मुख्तार अंसारी का अवैध कब्जा

By

Published : Oct 4, 2021, 6:48 PM IST

लखनऊ : जिला प्रशासन डालीबाग की गाटा संख्या-93 पर मुख्तार अंसारी के सरकारी जमीन पर कब्जे को खाली नहीं करा पा रहा है. इस संबंध में तहसील की टीम और एलडीए की टीम ने मौके का परीक्षण किया है और पाया है कि जमीन पर कब्जा किया गया है. इसके बावजूद अभियान चलाकर इस कब्जे को खाली नहीं कराया गया. रिपोर्ट मंगाने और भौतिक परीक्षण करने तक ही पूरा प्रकरण सीमित कर दिया गया. यही नहीं, सदर तहसीलदार ने मौके तक जाने की भी जहमत नहीं उठाई. उन्होंने कुछ कर्मचारियों को मौके पर भेजा था, जिन्होंने सारी चीजें ठीक होने की बात कहकर पूरा प्रकरण समाप्त कर दिया.

दरअसल, तीन दिन पहले ईटीवी भारत ने इस प्रकरण को उठाया था. अधिकारियों के सामने मौके की वास्तविक तस्वीर रखी थी. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि गाटा संख्या-93 की सरकारी जमीन को मुख्तार अंसारी के परिवार ने घेरकर वहां पर चहारदीवारी बना ली, साथ ही एक गेट भी लगा लिया है जिसके जरिए जमीन से आवागमन करते हैं. जबकि कोई और इस रास्ते से नहीं गुजर सकता है.

सरकारी जमीन पर मुख्तार अंसारी का अवैध कब्जा

इसे भी पढे़ं-लखीमपुर बवाल : हिटलर के शासन काल में भी नहीं थी इतनी तानाशाही : अखिलेश यादव

इस मामले में ईटीवी भारत में खबर के प्रसारण के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने तहसील की टीम को मौके का परीक्षण करने के लिए हिदायत दी थी. जिसके बाद में एलडीए और प्रशासन की दोनों टीमें मौके पर गई थीं. मगर उनको कुछ भी गड़बड़ी नहीं नजर आई. तहसीलदार सदर ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बताया कि हमने टीम को मौके पर भेजा था, मगर हमारे कर्मचारियों को कोई गड़बड़ी नहीं नजर आई. अगर कब्जा किया गया है तो दोबारा जांच करवा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details